साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से तंग बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली, उधार लेकर लाखों रुपए कर चुका था ट्रांसफर

Edited By meena, Updated: 05 Jul, 2025 06:27 PM

tired of the blackmailing of cyber thugs an old man shot himself

मध्य प्रदेश के रीवा में साइबर ठगों से परेशान एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने मौत को गले लगा लिया...

रीवा (गोविंद सिंह) : मध्य प्रदेश के रीवा में साइबर ठगों से परेशान एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने मौत को गले लगा लिया। बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। साइबर ठगों के जाल में फंसने के बाद मृतक ने रिश्तेदारों से मांग कर लाखों रुपए ट्रांसफर कर चुका था। लेकिन ठग लगातार  वर्दी पहनकर बुजुर्ग को व्हाट्सएप कॉल धमकियां देते थे जिससे छुटकारा पाने के लिए बुजुर्ग ने यह कदम उठाया।

PunjabKesari

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां साइबर ठगी के जाल में फंसने के बाद ठगों द्वारा लगातार की जा रही ब्लैकमेलिंग से तंग आकर शुक्रवार की दोपहर एक बुजुर्ग ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  बताया जा रहा है कि मृतक के पिता मुन्नीलाल दुबे तहसीलदार के पद से रिटायर हुए थे जिनके निधन के बाद मृतक सरोज दुबे ने उनकी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक को अपने नाम ट्रांसफर करा लिया था। मृतक दूसरी शादी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ अखाड़ घाट स्थित चोपड़ा स्कूल के पास अपने पुस्तैनी आवास में रह रहा था।

PunjabKesari

और ये भी पढ़े

    घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के दामाद उमेश गुप्ता उर्फ गुड्डू ने बताया कि उनके ससुर सरोज विगत कई दिनों से पैसे को लेकर परेशान चल रहे थे। उन्होंने नगर निगम के सामने रहने वाले अपने मित्र सहित कई रिश्तेदारों से लगभग 37770 उधार लेकर अपने मोबाइल क्रमांक 9039984609 से ठगों के मोबाइल क्रमांक 8955504415 में ट्रांसफर किए थे। इसके बाद भी लगातार गिरोह के सदस्य कभी वर्दी पहन कर तो कभी बड़ा अधिकारी बनकर उन्हें परेशान कर रहे थे जिसकी जानकारी होने पर मैंने उन्हें ठगों के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत दर्ज करने की भी सलाह दी थी। इससे पहले कि हम सभी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा पाते ठगों ने ब्लैकमेलिंग का इतना दबाव बनाया कि बुजुर्ग ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली।

    PunjabKesari

    वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी श्रंगेश राजपूत का कहना है कि स्वयं की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर बुजुर्ग के खुदखुशी करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचे हैं एफएसएल टीम को बुलाया गया है। साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। परिजनों के बयान लिए जाएंगे जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!