Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Jul, 2025 01:51 PM

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भाजपा के सीनियर नेता गौरी शंकर सेजवार से मिलने पहुंचे
भोपाल। (इजहार खान): मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भाजपा के सीनियर नेता गौरी शंकर सेजवार से मिलने पहुंचे, इस अवसर पर सीएम ने कहा कि आज हम लोग बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष के घर मिलने आए हैं,ऐसे ही कुशलक्षेम पूछने आए हैं, आगामी विधानसभा सत्र भी आने वाला है ऐसे में हमारे विधायकों को आपके लंबे संसदीय जीवन का लाभ मिले,सहज रूप में मिलने आए थे।
कल डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का विशेष दिन है जिसके अवसर पर हमारे प्रदेश के अंदर दो तरह के कार्यक्रम होने है,राज्य सरकार भी पहली बार शासन के स्तर पर रविन्द्र भवन में कार्यक्रम होगा।
प्रदेश अध्यक्ष शाम को बैतूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे,कश्मीर का जो मसला था उसे उन्होंने हमेशा उठा कर रखा और वर्तमान के प्रधानमंत्री ने उसे हल करने का काम किया है, डॉ मुखर्जी की जयंती के पूर्व संध्या पर उनको नमन करता हूं।