Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Jul, 2025 06:16 PM

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बीती रात से हो रही लगातार झमाझम बारिश ने नगर पालिका की तैयारियों की पोल खोल दी है।
सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बीती रात से हो रही लगातार झमाझम बारिश ने नगर पालिका की तैयारियों की पोल खोल दी है। शुक्रवार 11 जुलाई की सुबह तक करीब 10 घंटे की मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। हालात ये हो गए कि वार्ड क्रमांक 17, 18 और 21 के दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुस गया। बारिश इतनी तेज थी कि सड़कों से लेकर गलियों तक पानी ही पानी नजर आया। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में रहवासी अपने हाथों से बाल्टी, मग और डिब्बों से घर का पानी बाहर निकालते नजर आए।
बरसात के पूर्व नगर पालिका सीधी द्वारा नाले और नालियों की सफाई के दावे किए गए थे, लेकिन यह दावे सिर्फ कागजों तक सीमित नजर आ रहे हैं। वार्ड 21 निवासी रामभजन शर्मा का कहना है कि नगर पालिका ने समय पर नालियों की सफाई नहीं की, जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और घरों तक पानी पहुंच गया।” वहीं इस संबंध में जब नगर पालिका सीधी की सीएमओ मिनी अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा “हमने पूर्व से तैयारी की थी, लेकिन बारिश की तीव्रता अधिक होने के कारण जलभराव हुआ है। हम लगातार पानी की निकासी के प्रयास में जुटे हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 12 से 14 जुलाई के बीच सीधी और उसके आसपास के क्षेत्रों में अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। IMD की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन का कहना है कि "मध्य भारत में सक्रिय ट्रफ लाइन और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है।"