Edited By Desh sharma, Updated: 29 Aug, 2025 08:04 PM

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को रायसेन में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ सत्याग्रह रैली में हिस्सा लिया। रैली के बाद जीतू ने प्रधानमंत्री मोदी और मोहन यादव पर जमकर पर निशाना साधा। जीतू ने कहा कि मोदी की गारंटी झूठ का पुलिंदा है।
रायसेन (शिवलाल यादव): कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को रायसेन में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ सत्याग्रह रैली में हिस्सा लिया। रैली के बाद जीतू ने प्रधानमंत्री मोदी और मोहन यादव पर जमकर पर निशाना साधा। जीतू ने कहा कि मोदी की गारंटी झूठ का पुलिंदा है। भाजपा नफरत और झूठ आडंबर की गंदी राजनीति का खेल खेल रही है। मोदी जी ने कहा तो बहुत कुछ लेकिन वो पूरा नहीं हुआ। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवराज मामा अब किसानों से भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ना तो डीएपी यूरिया खाद के प्रबंध किए और न ही किसानों की आय दुगनी हुई बल्कि वो बैंक और सोसाइटियों के कर्जदार हो गए हैं।
मुख्यमंत्री लाडली बहनों को दी जाने वाली राशि को लेकर भी कई सवाल किए।उन्होंने कहा कि देश और मध्य प्रदेश में मंदी का दौर है ।रोजगार और व्यवसाय मंदे चल रहे हैं।मप्र में उधोग मीट उधोगपतियों के लिए छलावा है ।
मोदी की गारंटी का मतलब है कि जो कहो वो कभी करो मत!
जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है कि जो कहो वो कभी करो मत। मोदी जी ने पहले भी बहुत बड़ी बड़ी बातें कहीं थी। भारत की इकॉनमी को 5 ट्रिलियन डॉलर को बनाने की बात हो या चाइना,पाकिस्तान को आंखें दिखाने की बात हो। मोदी जी ने कहा तो ये सब कुछ लेकिन किया कुछ नहीं। एक भी काम पूरा नहीं हुआ और अब मोदी की नई गारंटी आ गई। मप्र में 2 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की गई है, 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया लेकिन न तो किसी को रोजगार मिला और न ही किसी को 450 रुपए में सिलेंडर मिला।

भाजपा सरकार का अपराधीकरण हो गया है-जीतू
प्रदेश पर पहले से ही 3 लाख 26 हजार करोड़ का कर्ज है जिस पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में लगभग 3 हजार करोड़ रुपए हर माह अलग से ब्याज देना पड़ता है। इसके बावजूद लगभग साढ़े 28 हजार करोड़ रुपए कर्ज ले लिया गया। आगे पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार का अपराधीकरण हो गया है। भाजपाइयों के संरक्षण में शराब माफिया तांडव कर रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज कहते हैं कि किसानों की खेती फायदे का कारोबार बनाया जा रहा है।भूमाफियाओं को जमीन में गाड़ दिया जाएगा, जबकि बेगुनाह आदिवासी लोग जमीन में गाड़े जा रहे हैं।
यह अघोषित आपातकाल है-जीतू
अपराधियों की गिरफ्तारी के बजाए उनका समर्पण कराया जा रहा। सच उजागर करने वाले मीडिया हाउस पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। यह अघोषित आपातकाल है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रायसेन एसडीएम मनीष शर्मा से मंच से सीधे सवाल जवाब किए। जीतू बोले कि किसानों को फसल बीमा का लाभ मिला कि नहीं, किसानों को मूंग राशि का भुगतान हुआ अथवा नहीं। पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव ने कहा था- गुंडों और माफियाओं मप्र छोड़ दो, नहीं तो 10 हाथ नीचे जमीन में गाड़ दूंगा। लेकिन 5 आदिवासियों को 10 हाथ नीचे गाड़ दिया गया।
जीतू पटवारी रैली में करीब 2 घंटे विलंब से रायसेन पहुंचे थे । सीधे कार से मारुतिनंदन मंदिर पाटनदेव पहुंचे जहां दरबार में पूजा अर्चना की ।यहीं स सत्याग्रह रैली में शामिल हुए। उनके साथ कई बड़े दिग्गज नेता भी रैली में शामिल हुए। रैली पाटनदेव से सागर भोपाल तिराहा से होते हुए रामलीला गेट महामाया चौक पहुंची ।