Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Aug, 2025 08:40 AM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्र को स्वतंत्र कराने के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले अनेक सेनानियों का स्मरण करते हुए उन्हें आदरांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि इस वर्ष हम स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी साथ मना रहे हैं। आने वाले समय में श्रीगणेश उत्सव की उमंग भी देखने को मिलेगी। प्रदेश सरकार और समाजों ने मिलकर पर्व और त्यौहार मनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए विशेष त्यौहार है, जो हमें आत्म-चिंतन, भविष्य की रूप-रेखा एवं प्रदेश के विकास में अपने योगदान को नियोजित करने का अवसर प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चले ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया के समक्ष भारत के शौर्य को प्रदर्शित किया है। हमारी सेना ने जिस तरह पड़ोसी शत्रु को मुँहतोड़ जवाब दिया, वह बेमिसाल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास का यह कारवां प्रदेशवासियों के सहायोग से निंरतर आगे बढ़ता रहेगा।