Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jul, 2025 02:00 PM

शहर में लगातार सक्रिय बाइक चोर गिरोह पर डबरा सिटी पुलिस की सख्ती जारी है।
डबरा। (भरत रावत): शहर में लगातार सक्रिय बाइक चोर गिरोह पर डबरा सिटी पुलिस की सख्ती जारी है। थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। साथ ही इस चोरी में शामिल तीन शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सिटी टीआई यशवंत गोयल, एसआई शुभम परिहार एवं उनकी टीम द्वारा अंजाम दी गई। पुलिस की इस कार्यवाही में मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद चोरी की गई बाइकें भी जब्त कर ली गईं।
बता दें की बीते एक माह में डबरा सिटी पुलिस अब तक 19 बाइकें बरामद कर चुकी है और करीब 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से क्षेत्र में बाइक चोर गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी यशवंत गोयल की यह तीसरी बड़ी सफलता है, जो बाइक चोरी के मामलों में सामने आई है। इससे पहले भी दो मामलों में वे संगठित ढंग से चोरी की गई बाइकें बरामद कर चुके हैं।
आज हुए बाइक चोरी के खुलासे में पुलिस ने शिवपुरी जिले के नरवर से तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्रवाई की सराहना की गई है, और आमजन से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर और प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।