Breaking

लूट के आरोपियों का जंगल में शॉर्ट एनकाउंटर, तीन गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 27 Jun, 2025 08:44 PM

short encounter of robbery accused in the forest three arrested

छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया गांव के रहने वाले तीन बदमाशों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार सुबह महोबा जनपद...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया गांव के रहने वाले तीन बदमाशों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार सुबह महोबा जनपद के अजनर थाना क्षेत्र में शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। दो अन्य बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, बाइक, नकदी, और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, 20 दिन पहले आरोपियों ने उत्तरप्रदेश के एक शराब ठेके पर लाखों की लूट की थी। इसी मामले में उत्तरप्रदेश उनकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार की सुबह महोबा जनपद के अजनर थाना क्षेत्र के सींगौन जंगल में उत्तर प्रदेश पुलिस और छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दौरिया निवासी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये बदमाश क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें राकेश प्रजापति उर्फ रक्कू (33 वर्ष) के बाएं पैर में गोली लगी। अन्य दो बदमाश, लक्ष्मण कुशवाहा (22 वर्ष) और मदन कुशवाहा (31 वर्ष), मोटरसाइकिल सहित भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। तलाशी में पुलिस ने 3,10,000 रुपये नकद, एक 315 बोर तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की काली पल्सर मोटरसाइकिल और दो नए मोबाइल फोन (लगभग 45,000 रुपये कीमत) बरामद किए। पुलिस ने घायल राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया और तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू की।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है, जिसमें शराब ठेके की लूट के अलावा अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस अब मध्य प्रदेश के थानों से उनके रिकॉर्ड की जांच कर रही है। राकेश प्रजापति उर्फ रक्कू के खिलाफ जालौन, उत्तर प्रदेश के कोतवाली उरई थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। वह शराब ठेके की लूट सहित अन्य अपराधों में वांछित था। लक्ष्मण कुशवाहा और मदन कुशवाहा भी इस लूट में शामिल थे और उनके खिलाफ दर्जनों मुकदमे हैं। मध्य प्रदेश के नौगांव और अन्य थानों से उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि ये बदमाश संगठित गिरोह के तौर पर काम करते थे और क्षेत्र में लूट व अन्य अपराधों को अंजाम दे रहे थे।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!