Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Aug, 2025 12:22 PM

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बुरहानपुर। (राजवीर राठौर): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम नावरा निवासी एक युवक रईस ने युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रईस लंबे समय से युवती पर दबाव बना रहा था।
दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद देर रात रईस ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी रईस को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक स्वयं नेपानगर थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।