Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jul, 2025 03:59 PM

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है
बुरहानपुर। (राजवीर सिंह): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, ग्राम पंचायत सीतापुर के ग्राम निमपडा में एक आरोपी ने साढ़े चार साल की नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत की है, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। बुरहानपुर जिले के शाहपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसे न्यायालय में पेश किया,इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे।
पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है और पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।