2023 में सैंपलिंग, 2025 में आई रिपोर्ट...इस्तेमाल हो चुके 4 हजार पैरासिटामॉल सिरप जांच में फेल, हैरान कर देगा पूरा मामला

Edited By meena, Updated: 17 Jul, 2025 08:17 PM

balaghat  4 thousand paracetamol syrups used failed the test

रिपोर्ट में पता चला है कि बच्चों को बुखार में दी जा रही पैरासिटामॉल सिरप गुणवत्ता जांच में फेल हो गई है...

बालाघाट (हरीश लिलहरे) : मध्य प्रदेश सचमुच अजब है और यहां की कहानियां गजब है। जहां बालाघाट जिला चिकित्सालय में लगभग 9 लाख रूपये के इंजेक्शन चोरी होने के सनसनीखेज मामलें के बाद एक और अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल जिले के शासकीय अस्पतालों में बच्चों को दी जा रही दवाओं की गुणवत्ता की शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में पता चला है कि बच्चों को बुखार में दी जा रही पैरासिटामॉल सिरप गुणवत्ता जांच में फेल हो गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि ये सिरप साल 2023 में सैंपल के तौर पर लिया गया था और अब जून 2025 में रिपोर्ट सामने आई कि यह सिरप अमानक है। यह मामला दर्शाता है कि बच्चों की सेहत के नाम पर चल रहे शासकीय इंतज़ाम कितने लापरवाह हो सकते हैं।

PunjabKesari

जिले भर में बांटी गई यह सिरप धार की एक दवा कंपनी ने सप्लाई की थी और इसका बैच नंबर 4179 है। जो कि चार हज़ार की क्वांटिटी में मंगवाई गई थी। जांच में सामने आया है कि इस सिरप में पैरासिटामॉल पूरी तरह से घुल नहीं रहा था जिसका सीधा असर दवा की प्रभावशीलता पर पड़ा। इसका मतलब ये है कि बच्चों को दी जा रही ये दवा बुखार के इलाज में बेअसर साबित हो रही थी। गौर करने वाली बात यह भी है कि पिछले तीन महीनों में यह दूसरी बार है, जब शासकीय आपूर्ति की कोई दवा जांच में फेल पाई गई है।

PunjabKesari

इस पूरे मामले में विशेष बात यह है कि 2023 में ही इस सिरप की सप्लाई भी हो गई थी, सैंपलिंग भी उसी वर्ष की गई, जबकि 2024 में जिलेभर में इसका वितरण हुआ। और अब दो साल बाद यानि जून 2025 में जब रिपोर्ट आई, तो यह सिरप अमानक पाई गई।

PunjabKesari

गौरतलब है कि इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा हैं। सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि दवा की सैंपलिंग होने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट आने के पहले ही कैसे उसका वितरण कर दिया गया? बच्चों की सेहत से जुड़े इस मामले में लगभग ढाई वर्ष बाद जांच रिपोर्ट का अमानक आना भी हैरान करते हुए सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!