स्कूल बैग का वजन तय, लेकिन हकीकत में भारी निकला बोझ! रियलिटी चेक में सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2025 07:14 PM

the weight of the school bag is fixed but in reality the load is heavy

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में स्कूल बैग का वजन तय करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं...

भोपाल (इजहार हसन) : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में स्कूल बैग का वजन तय करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, हर कक्षा के छात्र के बैग का अधिकतम वजन निर्धारित किया गया है ताकि बच्चों पर अनावश्यक बोझ न पड़े। इसी का रियलिटी चेक करने कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया और विवेक त्रिपाठी जब भोपाल के कुछ प्राइवेट स्कूल के बाहर बच्चों के बैग का रियलिटी टेस्ट करने पहुंचे, तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। पाया गया कि बच्चों के बैग का वजन विभाग द्वारा निर्धारित मानकों से कहीं अधिक है। नन्हे कंधों पर भारी किताबों का बोझ साफ देखा गया, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या स्कूल प्रशासन इन निर्देशों का पालन कर रहा है?

PunjabKesari

स्कूल के बच्चों के बैग के वज़न को लेकर शासन ने आदेश जारी किया है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग 16 जून से अभियान चलाने वाला था। आज 16 जुलाई हो गई है। लेकिन ज़िला शिक्षा अधिकारी की आफ़िस के पास के स्कूल में ही बच्चों के स्कूल का बैग नियत वज़न से ज़्यादा है। छात्र और पालकों ने भी माना कि बैग का वज़न नियत वज़न से ज़्यादा है। वहीं पैरेंट्स का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है।

PunjabKesari

सरकार ने बच्चों का बोझ कम करने के लिए दिशा-निर्देश तो जारी कर दिए, लेकिन ज़मीन पर हालात अब भी जस के तस हैं। सवाल ये है कि क्या इन आदेशों पर अमल सिर्फ किताबों तक सीमित रह जाएगा, या बच्चों के कंधों से वाकई बोझ उतरेगा?

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!