Edited By meena, Updated: 08 Jul, 2025 07:55 PM

मध्य प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर है। ऐसे में नदियां नाले उफान पर हैं...
भोपाल (इजहार/टाइगर/राजेश/प्रकाश) : मध्य प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर है। ऐसे में नदियां नाले उफान पर हैं। लेकिन लोग है कि पानी के बहाव को हल्के में ले रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे। यही वजह है कि आए दिन पानी में डूबने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज मध्य प्रदेश में एक दो नहीं बल्कि एक साथ 3-4 हादसे सामने आए हैं। जहां भोपाल, अनूपपुर, पन्ना और छतरपुर में पानी से डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो नाबालिग किशोर है जबकि दो अन्य युवक हैं।
राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक विशाल नारायण नायडू फ्रांस से पढ़कर आया था। इसका एक फॉरेन की कंपनी से अनुबंध था और उसी के लिए काम करता था। मृतक विशाल के पिता जियोलॉजीकल साइंटिस्ट के पद से रिटायर हुए हैं। इसकी एक बहन दुबई में रहती है। रोज रात 1:00 बजे यह अपने चार दोस्तों के साथ डेम पर शराब पार्टी करने जाता था। बताया जा रहा है कि विशाल को तैरना भी आता था लेकिन पानी गहरा होने के कारण उसकी जान न बच सकी।

पन्ना जिले में सैकड़ों फीट गहरे सिल्वर फॉल में गिरने से आज एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस ने पहुंचकर गहरे जल प्रपात में गिरे युवक के शव को बाहर निकाल लिया है। इसके पूर्व बीते हफ्ते पन्ना जिले के ही बृहस्पति कुण्ड जल प्रपात में बहने से तीन युवकों की मौत हुई थी। हादसों को देखते हुए कलेक्टर सुरेश कुमार ने जल प्रपातों के निकट जाने व सेल्फी लेने पर रोक लगा दी थी, बावजूद इसके हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा। पवई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार बना युवक जलप्रपात में अपनी बाइक धो रहा था। उसी दौरान वह चट्टान में फिसलकर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेजा गया है तथा पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सेला गांव के 13 वर्षीय किशोर लवकुश उर्फ कृष पटेल पिता लक्ष्मी पटेल की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि किशोर सुबह 10 बजे गांव के पास नदी में नहाने गया था। परिवार के लोग घरेलू काम से फ्री हुए तो बेटा को आसपास नहीं दिखा तो उन्होंने बेटे को खोजबीन शुरू की। करीब 10 बजे घंटे बाद नदी के किनारे चप्पल कपड़े देखकर गांव वालों ने किशोर का रेस्क्यू किया। लवकुश ने 5 वीं क्लास के पेपर दिए थे 6 वीं क्लास में पास के स्कूल के एडमिशन लिया था 3 बहनों का अकेला भाई था।
वही अनूपपुर जिले की सोन नदी में बादल वासुदेव पिता राजाराम वासुदेव उम्र 09 वर्ष जो कि चचाई थाना उंचाई का रहने वाला है की डेड बॉडी SDERF/होमगार्ड की टीम एवं स्थानीय गोताखोर छोटेलाल सहानी की मदद से रिकवर की। पुलिस ने बच्चे की डेडबॉडी को परिवार जनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया गया कि बच्चा सुबह दोस्तों के साथ नहाते समय लगभग 10:00 बजे डूबा था।