Edited By meena, Updated: 22 Jul, 2025 07:59 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा में पुत्रों ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में पुत्रों ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस ने दो पुत्रों सहित एक नाबालिग भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना जिले के किल्लौद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, दिनेश पिता नालूराम गुर्जर उम्र 46 साल निवासी ग्राम गुरावा थाना किल्लौद ने बताया कि उसके खेत में मृत अवस्था में एक व्यक्ति पड़ा है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान सफी मोहम्मद पिता अजमेरी उम्र 58 साल निवासी गुरावा थाना किल्लोद के रूप में हुई जिसकी मारपीट कर चोट पहुंचाकर हत्या हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों से पूछताछ की तब पुलिस को आरोपियों का सुराग हाथ लगा।

पुलिस के मुताबिक, मृतक के दोनों पुत्रों शहजाद पिता सफी मोहम्मद, इंदु पिता सफी मोहम्मद एवं भांजे उम्र 16 साल निवासी ग्राम गुरावा थाना किल्लोद को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने अपने पिता को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिससे नाराज होकर डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शहजाद व इंदु को न्यायालय हरसूद में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को जिला जेल भेजा गया हैं। वहीं 16 साल निवासी गुरावा थाना किल्लोद को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे बाल संप्रक्षेण गृह में दाखिल किया गया।