किसान की बेरहमी से हत्या! निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,सालों पहले पिता का भी किया था ऐसा ही हश्र
Edited By meena, Updated: 02 Jul, 2025 06:52 PM

छतरपुर में मॉब लिंचिंग का दर्दनाक मामला सामने आया है..
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में मॉब लिंचिंग का दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने मिलकर एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि किसान शंकर पटेल पिता धर्मदास पटेल (उम्र 46) की लोगों ने किसान को क्रूरतापूर्वक निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधकर लाठी डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों में आधा दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुष शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, 2003 में मृतक शंकर पटेल किसान के पिता धर्मदास पटेल को इन्हीं लोगों के परिवार वालों ने खेत पर मौत के घाट उतारा था। घटना बमीठा थानांतर्गत खैरी राटियां हार की घटना। फिलहाल पुलिस ने 6 पुरूष तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खजुराहो एस डी ओ पी बमीठा टी आई पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।
