Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2025 08:08 PM

बुरहानपुर जिले के कारखेड़ा और डोई फोड़िया के बीच उस वक्त सनसनी फैल गई, जब तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार ढाबा गांव के तीन युवकों को टक्कर...
बुरहानपुर (राजू सिंह) : बुरहानपुर जिले के कारखेड़ा और डोई फोड़िया के बीच उस वक्त सनसनी फैल गई, जब तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार ढाबा गांव के तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में गोलू और राजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पप्पू और कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गए। राह चलते लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
दर्दनाक हादसे को देखकर मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी, हर तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल था। खून से सनी सड़क, टूटे हेलमेट और बिखरे कपड़े इस हादसे की भयावहता बयां कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, हादसा अत्यधिक स्पीड और लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।