Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Jul, 2025 11:15 AM

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक मकान में कोबरा सांप छिप कर बैठा था
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक मकान में कोबरा सांप छिप कर बैठा था, आपको बता दें कि यह मामला पुलिस लाइन के पीछे स्थित अयोध्यापुरी का है, यहां पर एक मकान में काला कोबरा सांप दिखाई दिया।
मकान मालिक जितेंद्र ने बताया कि सांप दरवाजे के पीछे छुप कर बैठा था। जब उन्होंने सांप को भगाने का प्रयास किया तो वह कमरे में चला गया और अलमारी के पीछे छुप गया। तत्काल वनरक्षक दीपेश प्रजापति को इस मामले की जानकारी दी गई।
वनरक्षक मौके पर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ा गया है। वनरक्षक दीपेश का कहना है कि यह कोबरा प्रजाति का काला सांप है जो बहुत जहरीला होता है और इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है।