Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Jul, 2025 04:24 PM

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जन्मे एक लाल ने नया इतिहास रच कर दिखा दिया है।
रीवा। (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जन्मे एक लाल ने नया इतिहास रच कर दिखा दिया है। त्योंथर तहसील के निवासी तेजस वैसे तो BSF के जवान है और देश के खातिर वह दिल्ली में अपनी सेवाए दे रहें है. ताइक्वांडो में माहिर रीवा के लाल तेजस ने हाल ही में अमेरिका के बर्मिंघम सिटी में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत की तरफ से मेजबानी की और कई देशो कें खिलाडियों को पछाड़ते हुए इंडोनेसिया के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम कर लिया है।
तेजस की इस उपलब्धि से देश के साथ ही समूचा विंध्य और रीवा खुद को गौरवन्वित महसूस कर रहा है. रीवा के त्योंथर निवासी तेजस मिश्रा वर्तमान में नई दिल्ली में BSF जवान के पद पर पदस्थ है।
हाल ही में 30 जून से 3 जुलाई तक अमेरिका की बर्मिंघम सिटी में आयोजित हुए वर्ल्ड पुलिस ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में तेजस ने स्वर्ण पदक जीतकर विंध्य ही नहीं समूचे देश का नाम रोशन किया है।