भैंस चरा रहे लोगों पर खूंखार भालू ने किया हमला, दो की मौत, पांच गंभीर घायल

Edited By meena, Updated: 07 Jul, 2025 06:37 PM

a ferocious bear attacked people grazing buffaloes two died

सीधी जिले के संजय टाइगर रिज़र्व के बस्तुआ रेंज में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया...

सीधी (सूरज शुक्ला) : सीधी जिले के संजय टाइगर रिज़र्व के बस्तुआ रेंज में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। सुबह करीब 5 बजे जंगल में भैंस चरा रहे ग्रामीणों पर एक जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

PunjabKesari

मृतकों की पहचान बब्बू यादव (पिता गोपाल यादव) और दीनबन्धु साहू के रूप में हुई है। वहीं घायल ग्रामीणों में मनीष (पिता दीनबन्धु साहू), संतोष (पिता बब्बू यादव), तेजस्वी (पिता रामा सिंह) समेत दो अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीण रोज़ाना की तरह जंगल में अपनी भैंसें चरा रहे थे, तभी एक जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले में एक भैंस भी गंभीर रूप से घायल हुई। भयावह परिस्थिति में जान बचाने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर लाठी-डंडों से भालू का मुकाबला किया और अंततः उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

थाना मड़वास प्रभारी भूपेश बैस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है, पांच घायल हैं और भालू की भी मौत हुई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल में अकेले न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें, क्योंकि यह क्षेत्र वन्यजीवों की सक्रियता वाला है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!