Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Mar, 2025 04:38 PM

भोपाल में दो पक्षों में विवाद, चार लोग हुए घायल
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में आने वाले मंगलवारा थाना क्षेत्र में रविवार की रात को बाथरूम के पानी को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया ,यह घटना रविवार देर रात की है।
पहले महिलाओं के बीच बहस हुई जिसके बाद दोनों पक्षों के पुरुष भी आ गए और मारपीट शुरू हो गई। इस झगड़े में चार लोग घायल हुए हैं, घटना की सूचना पर मंगलवारा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस अभी दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है।