Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Mar, 2025 07:11 PM

खरगोन में एक बाइक में लगी अचानक आग
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव में नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक बाइक में अचानक आग लग गई, युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था अचानक उसकी बाइक में आग लग गई, पेट्रोल लीकेज के कारण तेजी से आग पूरी बाइक में फैल गई थी। सत्यम ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना पर भीकनगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया, बाइक जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है, बीच सड़क पर बाइक में आग लगने से जाम भी लग गया था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।