Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Mar, 2025 03:46 PM

इंदौर में एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का मामला आया सामने
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोर्ट में स्टेनोग्राफर की नौकरी लगाने के नाम पर नक़ली SDM द्वारा युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है, युवक की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू की है। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है, क्षेत्र के रहने वाले एक सारांश मिश्रा नाम के युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि अपने आप को SDM बताने वाले संकेत ने उससे कोर्ट में स्टेनोग्राफर की नौकरी दिलवाने के एवज़ में एक लाख रुपय लेकर धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने सारांश की शिकायत पर नक़ली SDM संकेत के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में एसीपी आदित्य पटले ने बुधवार को बताया कि सारांश नाम के युवक ने थाने पर धोखाधड़ी संबंधित आवेदन किया था। जिस पर जांच करने के बाद पुलिस ने संकेत नाम के युवक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।
सारांश ने पुलिस को बताया था कि वह युवक अपने आप को एसडीएम बताता है और उसे कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम के एवज़ में एक लाख रुपए ले लिए और जब नौकरी नहीं लगी तो उसने फ़ोन लगाए जिसके बाद सारांश ने फ़ोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं आरोपी सारांश की भी तलाश शुरू कर दी है।