Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Mar, 2025 07:07 PM

कार ने बाइक में मारी टक्कर एक व्यक्ति की मौत
आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर - उज्जैन मार्ग पर एसडीएम कार्यालय के पास बाइक सवार को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में राम प्रसाद नाम के व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो चुका है। कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
कार में सवार लोगों की संख्या का भी पता नहीं चल पाया है। वहीं कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि अगर कार कुएं में गिरती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था, कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।