Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Mar, 2025 02:13 PM

भोपाल में एक व्यक्ति ने किया सुसाइड
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में शंकर नगर में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है, अभी कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है,परिजनों का कहना है कि दोस्त की मौत के बाद युवक काफी दुखी था पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक का नाम चैन सिंह था जो हम्माली काम करता था।
गुरुवार को उसने घर में जहर खा लिया हालत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर गए थे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने तलाशी ली लेकिन कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले मृतक के दोस्त ने भी सुसाइड किया था। जिसके बाद युवक चैन सिंह काफी दुखी हो गया था और किसी से बातचीत भी नहीं करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।