Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Apr, 2025 11:35 AM

सीधी में विवाद,दो भाइयों पर हमला
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आने वाले भदौरा गांव में रविवार को जमीन को लेकर विवाद हो गया और चार लोगों ने दो भाइयों पर हमला कर दिया। मझौली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुलायम यादव और सुरेश यादव घायल हुए हैं।
जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है आरोपी गांव के ही ध्रुव ,मदन, सनी और दादू हैं। सुरेश के सिर में गंभीर चोट आई है मुलायम का हाथ फ्रैक्चर है। सीधी अस्पताल दोनों को एंबुलेंस से पहुंचाया गया था।
बताया जा रहा है कि तीन एकड़ जमीन को लेकर यह विवाद चल रहा है और दोनों पक्षों के बीच पहले भी तनाव की स्थिति बन चुकी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी थाना प्रभारी दीपक सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर अभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।