Edited By meena, Updated: 16 Apr, 2025 07:36 PM

सुर ने गुस्से में आकर पीढ़ा से बहू पर हमला कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई...
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र के मावलीगुड़ा में एक व्यक्ति ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल खाना खाने को लेकर हुए विवाद में ससुर ने अपनी बहू पर पीढ़ा से हमला कर दिया जिससे बहू गंभीर रूप से घायल हो गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ससुर ने डर के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव का पोस्ट माटर्म के बाद के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मावलीगुड़ा निवासी गोदावरी नाग का अपनी बहू प्रफुल्ल देवी से खाना देने की बात को लेकर विवाद हुआ। ससुर ने गुस्से में आकर पीढ़ा से बहू पर हमला कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बहू की मौत की खबर का पता चलते ही ससुर ने डर के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।