Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Apr, 2025 10:59 PM

टीकमगढ़ जिले में सागर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र में गोल ढाबा के पास बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सागर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र में गोल ढाबा के पास बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में बड़ागांव थाने में पदस्थ ASI की मौत हो गई है। आपको बता दें कि होमगार्ड रईश गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज चल रहा है दोनों पुलिसकर्मी बड़ा गांव थाने की तरफ जा रहे थे।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया यहां पर ASI नाथूराम कॉल की मौत हो गई। घायल नगर सैनिक रईश की हालत गंभीर है।
वहीं पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने ट्रक भी जब्त कर लिया है, लेकिन चालक अभी फरार है, घटना की सूचना पर एसपी मनोहर मंडलोई जिला अस्पताल पहुंच गए थे।