Edited By meena, Updated: 23 Apr, 2025 05:50 PM

कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है...
रायपुर (आशीष): कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पहलगाम में फंसे पर्यटकों में रायपुर के 65 और भिलाई के 10 लोग शामिल है। सभी को श्रीनगर के होटल में सुरक्षित ठहराया गया है। ये सभी पर्यटक मंगलवार को पहलगाम पहुंचे थे और वहां से बैसरन घाटी की ओर निकले थे। फिलहाल आज कश्मीर बंद है, स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
एक महिला पर्यटक ने बताया कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सभी बहुत डरे हुए हैं। सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें कश्मीर से वापस छत्तीसगढ़ लाया जाए। बताया जा रहा है कि ये सभी पर्यटक 18 अप्रैल को टूर पैकेज कराकर छत्तीसगढ़ से कश्मीर के लिए निकले थे। मंगलवार को ही वे कश्मीर पहुंचे हुए थे। वे मंगलवार को पहलगाम जा रहे थे कि इसी बीच आतंकी हमले की जानकारी आई और उन्हें बीच में ही रोक लिया गया और कहा गया कि वहां मत जाइए। हम सभी को वापस श्रीनगर भेजा गया। हम सभी बहुत डरे हुए हैं। सभी वापस श्रीनगर आ गए और यहां एक होटल में रुके हुए हैं। कश्मीर बंद है। हर तरफ डर और दहशत है। हम सभी छत्तीसगढ़ सरकार से अपील करते हैं कि हमें यहां से निकाला जाए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद छत्तीसगढ़ के लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना है। श्रीनगर में फंसे पर्यटकों ने आतंकी अटैक में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है।