कश्मीर घूमने गए छत्तीसगढ़ के 75 लोग फंसे, CM साय से लगाई मदद की गुहार

Edited By meena, Updated: 23 Apr, 2025 05:50 PM

75 people from chhattisgarh who went to kashmir for a trip got stranded

कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है...

रायपुर (आशीष): कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पहलगाम में फंसे पर्यटकों में रायपुर के 65 और भिलाई के 10 लोग शामिल है। सभी को श्रीनगर के होटल में सुरक्षित ठहराया गया है। ये सभी पर्यटक मंगलवार को पहलगाम पहुंचे थे और वहां से बैसरन घाटी की ओर निकले थे। फिलहाल आज कश्मीर बंद है, स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

PunjabKesari

एक महिला पर्यटक ने बताया कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सभी बहुत डरे हुए हैं। सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें कश्मीर से वापस छत्तीसगढ़ लाया जाए। बताया जा रहा है कि ये सभी पर्यटक 18 अप्रैल को टूर पैकेज कराकर छत्तीसगढ़ से कश्मीर के लिए निकले थे। मंगलवार को ही वे कश्मीर पहुंचे हुए थे। वे मंगलवार को पहलगाम जा रहे थे कि इसी बीच आतंकी हमले की जानकारी आई और उन्हें बीच में ही रोक लिया गया और कहा गया कि वहां मत जाइए। हम सभी को वापस श्रीनगर भेजा गया। हम सभी बहुत डरे हुए हैं। सभी वापस श्रीनगर आ गए और यहां एक होटल में रुके हुए हैं। कश्मीर बंद है। हर तरफ डर और दहशत है। हम सभी छत्तीसगढ़ सरकार से अपील करते हैं कि हमें यहां से निकाला जाए।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद छत्तीसगढ़ के लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना है। श्रीनगर में फंसे पर्यटकों ने आतंकी अटैक में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!