Edited By meena, Updated: 18 Apr, 2025 06:57 PM

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के थाना उरला क्षेत्र के नागेश्वर नगर में शुक्रवार को एक सनकी बेटे ने कुत्ता खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर...
रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के थाना उरला क्षेत्र के नागेश्वर नगर में शुक्रवार को एक सनकी बेटे ने कुत्ता खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी मां की हथौड़ी मार कर हत्या कर दी और पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
उरला पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रदीप देवांगन (45) पिता जगन्नाथ देवांगन, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक है, अपनी मां गणेशी देवांगन (70) से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगा। मां द्वारा इनकार करने पर विवाद बढ़ गया। गुस्से में प्रदीप ने हथौड़े से अपनी मां को मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद बीच बचाव करने आई अपनी पत्नी रामेश्वरी देवांगन (35) पर भी हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी के 15 वर्षीय बेटे ने हथौड़ा छीन लिया और आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल मां को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पत्नी रामेश्वरी देवांगन का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोज शुरू कर दी है।