Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Apr, 2025 10:44 AM

छतरपुर में रेलवे ट्रैक के पास मिला एक युवक का शव
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो रेलवे स्टेशन के पास खररोही मौजा के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा सामने आया है। इलेक्ट्रिक रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पाया गया, जिसका सिर धड़ से अलग था। यह दृश्य देखकर इलाके में सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत किस ट्रेन की चपेट में आने से हुई। प्रारंभिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक आसपास का नहीं बल्कि किसी अन्य क्षेत्र का निवासी हो सकता है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।