प्रेमी के साथ फंदे पर झूली दो बच्चों की मां, पेड़ पर एक ही चुनरी से लटके मिले शव

Edited By meena, Updated: 19 Apr, 2025 07:58 PM

mother of two children hanged herself with her lover

शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बंधा गांव के मऊहार टोला में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है...

शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बंधा गांव के मऊहार टोला में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो बच्चों की एक मां अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या कर ली, दोनों ने महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी, मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची जयसिंहनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बसनगरी गांव का रहने वाले संदीप सिंह गोंड सीधी थाना क्षेत्र के झगड़ा गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां संगीता सिंह के साथ प्रेम प्रसंग था। वे सामाजिक बंधनों और परिस्थितियों के कारण एक साथ जीवन नहीं बिता पा रहे थे, ऐसे में दोनों ने यह कदम उठाया। दोनों ने शनिवार को महुआ के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलते ही जयसिंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारकर पंचनामा तैयार किया,  पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वही इस मामले की शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि महुआ के पेड़ एक महिला और एक युवक का शव फांसी के फंदे में झूलता मिला है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा, मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Punjab Kings

      Royal Challengers Bangalore

      Teams will be announced at the toss

      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!