Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Apr, 2025 09:38 PM

जबलपुर में डीजे पर गाना चलाने को लेकर विवाद
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शादी समारोह कार्यक्रम में उस समय सनसनी फैल गई थी जब एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला, इस घटना के बाद आरोपी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
पाटन थाना क्षेत्र की यह घटना है, शादी समारोह का कार्यक्रम पाटन नगर में चल रहा था. इस दौरान साहिल नाम के युवक और नीलेश पटेल के बीच DJ पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया था दोनों अपनी-अपनी पसंद का गाना बजवाना चाह रहे थे. निलेश ने अचानक साहिल पर चाकू से हमला कर दिया।
घायल को तत्काल लोग अस्पताल इलाज के लिए ले गए थे। अभी घायल का इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।