MP में गुंडाराज?ग्वालियर से मुरैना बदमाश को पकड़ने गए पुलिस टीम पर फायरिंग,कांस्टेबल को लगी गोली,आरोपी और घरवालों ने बोला हमला

Edited By Desh sharma, Updated: 03 Dec, 2025 09:43 PM

firing on police team from gwalior that went to apprehend a criminal from morena

ग्वालियर में बदमाशो को कानून और पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। चंबल संभाग में बदमाशों के हौसले  बुलंद है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है, कि आरोपी को पकड़ने मुरैना गई ग्वालियर पुलिस पर फायरिंग कर दी गई।

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में बदमाशो को कानून और पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। चंबल संभाग में बदमाशों के हौसले  बुलंद है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है, कि आरोपी को पकड़ने मुरैना गई ग्वालियर पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। इस खतरनाक हमले में पुलिस कर्मी घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।  इस वारदात के बाद हड़कंप है।

PunjabKesari

जनकपुर गांव गई ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस टीम पर फायरिंग

जानकारी के मुताबिक जानलेवा प्रयास में काफी दिन से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने मुरैना जिले के जनकपुर गांव गई ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। आरोपी और उसके परिजनों ने हमला बोल दिया, गोली लगने से आरक्षक अनिल सिंह तोमर घायल हो गए है। घायल अवस्था में उन्हें ग्वालियर जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आरोपी और उसके परिजनों ने हमला बोला

आपको बता दें कि  पुलिस मामले में नामजद 6 आरोपियों में से 2 को पहले ही पकड़ चुकी है और चार आरोपियों की तलाश कर रही है।  फरार आरोपियों में से दो की इनफॉरमेशन पर पुलिस धरपकड़ करने के लिए मुरैना जिले में दबिश दे रही थी।  

पुलिस का कहना है कि आरोपियो का पहले से ही अपराधिक रिकार्ड है और कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था।   फिलहाल पुलिस संभावित ठिकानों पर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापा मार रही है। लिहाजा पुलिस पर हुए इस हमले से समझा जा सकता है कि बदमाशों को कानून का कितना डर है और पुलिस से वो कितना खौफ खाते हैं।  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!