दुर्ग में SSP का सख्त संदेश: क्राइम कंट्रोल से लेकर बदमाशों पर कार्रवाई तक फुल एक्शन प्लान

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 14 Dec, 2025 06:24 PM

crime control blueprint durg ssp reviews law  order with thana incharges

जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा वर्षांत से पहले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल ने रविवार को जिलेभर के थाना एवं चौकी प्रभारियों की अहम अपराध समीक्षा बैठक ली।

दुर्ग (हेमंत पाल): जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा वर्षांत से पहले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल ने रविवार को जिलेभर के थाना एवं चौकी प्रभारियों की अहम अपराध समीक्षा बैठक ली।

यह क्राइम मीटिंग सुबह 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम, सेक्टर-6 भिलाई में आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी शामिल हुए। बैठक के दौरान एसएसपी श्री अग्रवाल ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि वर्षांत से पूर्व सभी मामलों का ठोस साक्ष्यों के साथ निष्पादन किया जाए, ताकि न्यायालय में प्रकरण मजबूती से प्रस्तुत हो सकें। उन्होंने CCTNS में फॉर्म-5 की समय पर एंट्री और NCRB में डाटा अपडेट करने के भी निर्देश दिए।

एसएसपी ने बीट आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक द्वारा संधारित A-B नोटबुक की नियमित मॉनिटरिंग को अनिवार्य बताते हुए सूचना एवं ऑब्जरवेशन नोटबुक में क्षेत्र से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने पर जोर दिया। इसके साथ ही जिले में सक्रिय गुंडा एवं निगरानी बदमाशों पर कड़ी नजर रखने, उनकी गतिविधियों की गहन जांच करने और अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा अधिक से अधिक बाउंड ओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में लघु अधिनियम, ध्वनि प्रदूषण और कोलाहल अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई, सार्वजनिक शिकायतों के त्वरित निराकरण और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर भी विशेष बल दिया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) पदमश्री तंवर, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी, एसडीओपी धमधा एलेक्जेंडर किरो, एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। क्राइम मीटिंग के माध्यम से एसएसपी दुर्ग ने साफ संदेश दिया कि अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी त्योहारों और वर्षांत को देखते हुए जिले की पुलिस को पूरी तरह अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!