Edited By Desh sharma, Updated: 11 Dec, 2025 05:59 PM

श्योपुर जिले के विजयपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब सीएमएचओ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने पहुंचे थे लेकिन वहां पर उनको विरोध का सामना करना पड गया।
श्योपुर (जेपी शर्मा):श्योपुर जिले के विजयपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब सीएमएचओ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने पहुंचे थे लेकिन वहां पर उनको विरोध का सामना करना पड गया।
छापा पड़ते ही झोलाछाप डाक्टर अपने क्लिनिकों पर ताला जड़कर भागे
जैसे ही एक क्लिनिक पर कार्रवाई हुई तो कई अन्य क्लिनिक संचालक झोलाछाप अपने क्लिनिकों पर ताला जड़ भाग गए। सीएमएचओ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार टीम के साथ कार्रवाई कर रहे थे, ये खबर सभी क्लिनिकों पर खबर फैल गई। इसी दौरान एक और क्लिनिक पर कार्रवाई करने पहुंचे तो एक व्यक्ति ने सीएमएचओ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार के साथ जमकर बहस की। इतना ही नहीं उस आदमी ने स्वास्थ विभाग की टीम को कार्रवाई करने से भी रोक दिया।
बोला- आज तक कोई हास्पिटल से वापिस लौटकर आय़ा है क्या?
बहस करने वाला आदमी कहने लगा कि आज तक कोई हास्पिटल से वापिस लौटकर आय़ा है जो तुम झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई कर रहे हो। इस दौरान उस आदमी ने काफी बवाल किया औऱ टीम को कार्रवाई करने से रोक दिया। मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई लेकिन उस शख्स का गुस्सा कोई शांत नहीं कर सका और वो लगातार बहस करता रहा।
आपको बता दें कि काफी दिनों से झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायतें मिल रही थीं। (CMHO) सीएमएचओ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार कार्रवाई करने के लिए पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। सीएमएचओ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार के साथ मुंहवाद करते हुए उनको कार्रवाई करने से भी रोक दिया गया । लिहाजा बहस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग तरह –तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।