इस रूट पर चलने लगी स्पेशल ट्रेन, मिल रही कन्फर्म टिकट! फुल टाइमटेबल और सभी स्टॉपेज डिटेल्स यहां पढ़ें

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 06 Dec, 2025 05:25 PM

special winter train announced confirm berths full timetable and route details

सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं और जैसे-जैसे तापमान गिर रहा है, ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर टिकट काउंटर के सामने लंबी कतारें दिखना अब आम बात हो गई है। इसी बढ़ती परेशानी को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत...

बिलासपुर: सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं और जैसे-जैसे तापमान गिर रहा है, ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर टिकट काउंटर के सामने लंबी कतारें दिखना अब आम बात हो गई है। इसी बढ़ती परेशानी को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। ठंड के मौसम में सफर को आसान बनाने के लिए बिलासपुर–एलटीटी–बिलासपुर के बीच एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है और सबसे बड़ी बात, इस ट्रेन में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं, यानी यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने की पूरी सुविधा।

सर्दियों की भीड़, यात्रियों की राहत
यात्रा करने वालों के लिए दिसंबर–जनवरी का समय हमेशा चुनौती भरा होता है। टिकट मिलना मुश्किल और वेटिंग लिस्ट आसमान छूने लगती है। ऐसे समय में रेलवे का यह निर्णय हजारों यात्रियों के लिए राहत की सांस जैसा है।

कब चलेगी स्पेशल ट्रेन?
08245 बिलासपुर–एलटीटी स्पेशल
10 दिसंबर को बिलासपुर से शाम 5 बजे रवाना होगी।

08246 एलटीटी–बिलासपुर स्पेशल
12 दिसंबर को एलटीटी से रात 12:15 बजे चल पड़ेगी।

दोनों दिशाओं में ट्रेन रायपुर, दुर्ग, नागपुर, अकोला, भुसावल, नासिक, कल्याण और ठाणे जैसे व्यस्त स्टेशनों पर रुकेगी, मतलब रास्ते भर अच्छी कनेक्टिविटी रहेगी।
 

20 कोच, हर वर्ग के लिए सुविधा
ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं स्लीपर, एसी-III, एसी-II और सामान्य कोच… यानी परिवार हो, छात्र हों या ऑफिस जाने वाले हर श्रेणी के यात्री के लिए एक विकल्प मौजूद है।

सटीक समय-सारिणी: मिनट-टू-मिनट प्लानिंग
08245 ट्रेन शाम को बिलासपुर से निकलकर रात होते-होते गोंदिया व नागपुर पहुंच जाएगी। आधी रात के बाद यात्रियों को अकोला, भुसावल और मनमाड में ठहराव मिलेगा। नासिक रोड पर सुबह की ताज़ी हवा और दोपहर तक मुंबई के एलटीटी स्टेशन पर पहुंचने का अनुभव एक आरामदायक यात्रा का एहसास कराता है। वहीं वापसी में गाड़ी नंबर 08246 मुंबई की रात चलते हुए बिलासपुर की ओर दौड़ती है और अगले दिन शाम तक घर पहुंचा देती है।

यात्रियों के लिए बेहतर मौका
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस स्पेशल ट्रेन में अभी पर्याप्त सीटें खाली हैं, इसलिए जो यात्री सर्दियों में भीड़भाड़ और वेटिंग सूची से बचना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार मौका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!