‘आरक्षण लेने वाले लोग मवाद खाते हैं’ BJP नेता के बयान ने मचाया बवाल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 01 Dec, 2025 05:17 PM

bjp leader s controversial statement  people who take reservation eat pus

भाजपा नेता एम.एल. शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वीडियो में शुक्ला आरक्षण प्राप्त करने वाले समुदायों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बयान वायरल होते ही कांग्रेस,...

मंडीदीप (अमित दांगी): भाजपा नेता एम.एल. शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वीडियो में शुक्ला आरक्षण प्राप्त करने वाले समुदायों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बयान वायरल होते ही कांग्रेस, सामाजिक संगठनों और विशेष समुदायों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

PunjabKesari, BJP Leader Controversy, ML Shukla Statement, Mandideep News, Caste Remark Row, Breaking News, Political Controversy, SC ST OBC Issue, Viral Video, Social Tension, India Politics

कांग्रेस नेताओं ने मंडीदीप थाने में ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि ऐसा बयान सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है और यह संवैधानिक अधिकारों का अपमान है। इधर, वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी खुलकर विरोध जताया और चेतावनी दी कि यदि एम.एल. शुक्ला सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसे बयान समाज में नफरत फैलाते हैं और किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं हैं।

समाज के लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि जब देश में कई संत और नेता जाति-भेद मिटाने की अपील कर रहे हैं, तब ऐसे बयान सामाजिक माहौल को खराब करते हैं। विवाद बढ़ता देख स्थानीय प्रशासन भी मामले पर निगरानी बनाए हुए है। भाजपा की ओर से इस बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!