Edited By Himansh sharma, Updated: 10 May, 2025 12:00 AM

आगर मालवा में लक्ष्मणपुरा में लक्ष्मण नाम के व्यक्ति का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है
आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में लक्ष्मणपुरा में लक्ष्मण नाम के व्यक्ति का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। परिजनों ने लक्ष्मण को कमरे में फंदे पर लटका देखा तो तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी थी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। शुक्रवार की दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, परिजनों और आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।