सतना में बसपा नेता की हत्या, हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बसपा में हुए थे शामिल

Edited By meena, Updated: 05 May, 2025 12:48 PM

bsp leader murdered in satna

मध्य प्रदेश के सतना जिले में बसपा नेता की हत्या से सनसनी फैल गई...

सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में बसपा नेता की हत्या से सनसनी फैल गई। मामला जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महादेव मोहल्ले का है। जहां बसपा नेता शुभम साहू पर रविवार रात साढ़े 12 बजे अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। शुभम को घायल हालत में पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शुभम का अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर उनकी हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात के समय मौके-ए-वारदात पर उनके साथ कौन कौन लोग या अकेले थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शुभम पहले यूथ कांग्रेस में महामंत्री और एनएसयूआई में सचिव रह चुके थे। बीते दिनों वे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हुए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!