Edited By meena, Updated: 20 May, 2025 07:06 PM

अभी तक अपने देखा और सुना होगा की मुस्लिम युवक अपना नाम बदलकर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर...
भोपाल (इजहार हसन) : अभी तक अपने देखा और सुना होगा की मुस्लिम युवक अपना नाम बदलकर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने का दबाब बनाते आ रहे हैं। ऐसे कई मामले भी सामने अ चुके है। अब राजधानी भोपाल से लव जिहाद का एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम महिला ने हिंदू नाम ‘श्रेया सिलावट’ अपनाकर एक युवक को प्रेमजाल में फंसाया, शादी की और अब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है। मामला अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है और पुलिस जांच में जुट गई है।
दरअसल आरोपी युवती का असली नाम निलोफर है, लेकिन उसने फर्जी आधार कार्ड बनाकर ‘श्रेया सिलावट’ नाम का उपयोग किया। पीड़ित युवक शेखर सिलावट के अनुसार, युवती ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर श्रेया नाम से ID बनाकर प्रेम संबंध बनाया और आर्य समाज मंदिर में झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से शादी की। बाद में पता चला कि युवती पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। अब वह शेखर पर धर्म परिवर्तन करने और इन बच्चों को पिता का नाम देने का दबाव बना रही है।
शेखर सिलावट ने यह भी आरोप लगाया है कि वह निलोफर से शादी नहीं करना चाहता था लेकिन युवती ने उसे सुसाइड करने और रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं उनके घर बदमाश भेजकर उसका मोबाइल और सोने की अंगूठी भी छीन ली। जिसके डर से शेखर ने आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली। लेकिन अब वह लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है।