इस मंदिर में प्रसाद में बांटा गया नकली घी से बना हलवा, एक एक करके 250 लोग हुए बीमार, मची चीफ पुकार

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 01 Sep, 2025 01:06 PM

halwa made of fake ghee was distributed as prasad in this temple

शिवपुरी जिले के कोलारस के ग्राम मोहराई में राधा अष्टमी पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रसाद खाने से हड़कंप मच गया। गांव में बांटे गए हलवे का प्रसाद खाने के बाद करीब 250 से अधिक ग्रामीण अचानक बीमार हो गए। प्रसाद खाने के महज आधे घंटे के भीतर ही...

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के कोलारस के ग्राम मोहराई में राधा अष्टमी पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रसाद खाने से हड़कंप मच गया। गांव में बांटे गए हलवे का प्रसाद खाने के बाद करीब 250 से अधिक ग्रामीण अचानक बीमार हो गए। प्रसाद खाने के महज आधे घंटे के भीतर ही लोगों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायतें शुरू हो गईं। सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने कोलारस से चिकित्सकीय दल मौके पर भेजा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 175 लोगों का मौके पर ही उपचार किया, जबकि गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस भिजवाया गया। अधिकारियों का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं और सभी को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

250 रुपए किलो वाला घी शक के दायरे में
ग्रामीणों ने बताया कि भंडारे में इस्तेमाल किया गया घी श्याम किराना स्टोर, कोलारस से 250 रुपए किलो की दर पर खरीदा गया था। इसी घी से हलवा तैयार किया गया था। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि नकली घी ही बीमारी की वजह बना। बताया जा रहा है कि यह नकली ब्रांड का घी कोलारस में ही तैयार होता है।

खाद्य विभाग ने किए सैंपल जब्त
घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव ने खाद्य एवं औषधि निरीक्षक विष्णुदत्त शमां को मौके पर भेजा। टीम ने किराना स्टोर से घी और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!