नदी में नहा रहे युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, पैर को जबड़े में जकड़ा, साथियों की सूझ-बूझ से बची जान

Edited By meena, Updated: 23 May, 2025 08:41 PM

a crocodile attacked a young man bathing in the river

नीमच जिले के रतनगढ़ में 23 मई शाम 5 बजे के लगभग गुंजली नदी में नहा रहे एक आदिवासी युवक के ऊपर विशालकाय मगरमच्छ...

नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच जिले के रतनगढ़ में 23 मई शाम 5 बजे के लगभग गुंजली नदी में नहा रहे एक आदिवासी युवक के ऊपर विशालकाय मगरमच्छ ने हमला कर दिया। इस दौरान मगर ने युवक के पैरों को अपने जबड़े में बुरी तरह से जकड़ लिया। जिससे युवक के पैरों में जोरदार खून बहने लगा। बड़ी मुश्किल से साथियों सहित अन्य लोगों के द्वारा पत्थर फेंक कर मगर के चंगुल से युवक को छुड़ाया गया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, आज मजदूरी कर गौबर खाद भरने रतनगढ़ आए रमेश पिता कालू भील निवासी बाजना तहसील सैलाना जिला रतलाम खाद भरने के बाद अपने साथियों के साथ रतनगढ़ स्थित गुंजाली नदी में नहाने के लिए रुका। नहाते वक्त अचानक विशालकाय मगर ने इसके ऊपर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसे साथियों ने बचाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर मोहन मुजाल्दे के द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार कर नीमच के लिए रेफर किया गया।

PunjabKesari

युवक के साथी कमल पिता गौतम पुनिया भील निवासी बाजना तहसील सैलाना जिला रतलाम ने बताया कि हम लोग मजदूरी करने के लिए यहां आए हुए हैं और ग्राम बौरदिया में सड़क किनारे डेरा डालकर रह रहे हैं। आज हम मजदूरी करने के बाद नहाने के लिए रतनगढ़ नदी पर गए थे कि अचानक एक मगर ने हमारे ऊपर हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से तीन चार व्यक्तियों ने मिलकर उसके ऊपर पत्थर फेंके तब जाकर उससे छुटकारा मिल पाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!