Edited By meena, Updated: 09 May, 2025 08:16 PM

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने में एक मामला सामने आया है...
धमतरी (पूनम शुक्ला) : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने में एक मामला सामने आया है। जहां पर घर में घुसकर प्रेमिका के पति पर चाकू से वार करने वाले आरोपी को रुद्री पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस आरोपी ने घर में घुसकर अपनी प्रेमिका के पति को चाकू से वार किया है, उसका नाम सोनू कुमार साहू और उसका उम्र 25 वर्ष है, जो राउलकेला निवासी थाना- उदित नगर जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा का निवासी है।
बताया जा रहा है प्रार्थी ने रुद्री थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी सोनू साहू का प्रार्थी की पत्नी से पुरानी पहचान है जो उसकी पत्नी से 2 वर्षों से शादी करने को लेकर परेशान कर रहा था। वहीं आरोपी प्रेमी सोनू कुमार साहू उसके घर में कल रात को घुस गया और उसकी पत्नी को अपने साथ चलने को बोल रहा था। इस दौरान जब उसे रोका तो उसने कहा कि तुम मेरे और मेरी प्रेमिका के बीच में आ रहे हो तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा।
इसी बीच उसने पत्नी और बच्चे को रूम में ले जाकर बंद कर दिया। वही गुस्से में आरोपी प्रेमी सोनू साहू ने प्रार्थी के ऊपर अपने पास रखें चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके गले, हाथ और पसली के साथ अन्य जगहों पर कई चोंटे आई। वहीं मौके से आरोपी प्रेमी दीवाल-कूद कर फरार मौके से हो गया। वहीं इसकी शिकायत प्रार्थी ने रुद्री थाना में की गई थी जिस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध रुद्री थाना में अपराध क्रमांक 16/25 धारा 109(1) 332(B) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं आरोपी को 24 घंटे के अंदर महासमुंद जिले से गिरफ्तार किया गया है, जो उड़ीसा भागने की फिराक में था। वहीं आरोपी को रुद्री पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।