आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल

Edited By meena, Updated: 14 May, 2025 05:06 PM

ratlam police prevented minister vijay shah s effigy from being burnt

रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश शासन में मंत्री विजय शाह के द्वारा सेना की महिला अधिकारी के बारे में शर्मनाक...

रतलाम (समीर खान) :  रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश शासन में मंत्री विजय शाह के द्वारा सेना की महिला अधिकारी के बारे में शर्मनाक बयान देने के विरोध में कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। यहां पर कोर्ट चौराहे पर कांग्रेसियों ने मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया और उनके फोटो को चप्पलों से पीटा। इस दौरान रतलाम पुलिस मंत्री शाह का पुतला बचाती नजर आई। जिसको लेकर कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज करवाते हुए देश की बेटी का अपमान करने वाले मंत्री का बचाव करने का आरोप लगाया।

PunjabKesari

बुधवार को कोर्ट चौराहे पर कांग्रेस ने एकत्रित होकर सबसे पहले तो मंत्री विजय शाह के खिलाफ नारेबाजी की और उनके फोटो पर चप्पलों से मारा और कुचला। इसके बाद यहां पर मंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान यहां पर पुलिस जलते पुतले को बचाने की कोशिश करती नजर आई जिसको लेकर यहां पर कांग्रेस ने भी विरोध किया और कहा कि सेना का अपमान करने वाले मंत्री शाह का पुतले को क्यों बचाया जा रहा है यह देश का अपमान है। इस दौरान यहां पर कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष, संगीता कांकरिया, वुसत जैदी, नीलेश शर्मा, यश दावे सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

PunjabKesari

मंत्री विजय शाह का विवादित बयान

दरअसल मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह के द्वारा महू में एक विवादित बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया है। जहां उन्होंने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान पर दिया था।  इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री विजय शाह ने मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित बयान दिया था। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। शाह ने कहा था जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।

PunjabKesari

पूरे देश में विरोध, इस्तीफे की मांग

मंत्री विजय शाह के मंच से टिप्पणी को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है। कांग्रेस ने इस बयान को महिला विरोधी और सेना के सम्मान के खिलाफ बताया है। पार्टी ने मंत्री से माफी की मांग की है और राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप की अपील की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!