Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Jul, 2025 02:49 PM

झोलाछाप डॉक्टर के कथित गलत इलाज से 2 साल के बच्चे की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
विदिशा। (अमित रैकवार): मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में बुधवार की रात एक झोलाछाप डॉक्टर के कथित गलत इलाज से 2 साल के बच्चे की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 752बी (NH-752B) को जाम कर दिया और डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
जानकारी के अनुसार, विदिशा जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर लटेरी के 2 वर्षीय बच्चे को बुखार और अन्य सामान्य लक्षणों के साथ एक स्थानीय क्लिनिक ले जाया गया था।
यह क्लिनिक एक ऐसे व्यक्ति (संतोष साहू) द्वारा चलाया जा रहा था जिसके पास वैध मेडिकल डिग्री या इलाज करने का लाइसेंस नहीं था। बच्चे की हालत बिगड़ने के बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।