Edited By meena, Updated: 09 Jul, 2025 06:43 PM

बैतूल जिले के ढोडरामऊ गांव के पास एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब मोरंड नदी के रपटे से गुजरते समय एक बोलेरो...
बैतूल (रामकिशोर पवार) : बैतूल जिले के ढोडरामऊ गांव के पास एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब मोरंड नदी के रपटे से गुजरते समय एक बोलेरो वाहन तेज बहाव में बह गई। घटना के समय बोलेरो चालक गौतम ने रपटे पर से वाहन निकालने का प्रयास किया, लेकिन भारी बारिश के चलते रपटे पर पानी का तेज बहाव था।
जैसे ही बोलेरो बहने लगी, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बोलेरो वाहन पानी में बहकर कुछ दूरी तक चला गया, लेकिन चालक की जान बचने से बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है। लगातार बारिश के कारण नदी-नालों में जलस्तर बढ़ा हुआ है, ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि रपटों और बहते जल स्रोतों से पार न करें।