गांव में रहते हैं तो क्या इंसान नहीं ? दपका-टेकपार रोड से परेशान ग्रामीणों ने उठाए सवाल, प्रशासन बेखबर

Edited By meena, Updated: 26 Aug, 2025 01:28 PM

villagers troubled by khairagarh s dapka tekapar road

हम गांव में रहते हैं, लेकिन क्या इंसान नहीं हैं? यह सवाल है दपका गांव के ग्रामीणों का, जो...

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : हम गांव में रहते हैं, लेकिन क्या इंसान नहीं हैं? यह सवाल है दपका गांव के ग्रामीणों का, जो हर दिन कीचड़ और गड्ढों से भरी दपका- खैरागढ़ सड़क से होकर खेत जाते हैं। खैरागढ़ जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर बसा दपका गांव, आज भी विकास के नाम पर शून्य है।

जमीन पर हालात बेहद गंभीर

दपका- खैरागढ़ सड़क अब सड़क कम और आफत ज्यादा बन चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे, पानी से लबालब दलदल, और कीचड़ भरी राहें  यह सब रोजाना का नजारा है। बारिश में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। यहां से गुजरने वाली गाड़ियां हर कुछ मीटर पर हिचकोले खाती हैं, और दुपहिया वाहन सवार गिरने का जोखिम उठाते हैं।

PunjabKesari

छात्रों के लिए खतरे का रास्ता

दपका और आसपास के गांवों से दर्जनों स्कूली बच्चे रोज इसी रास्ते से खैरागढ़ जाते हैं। लेकिन यह यात्रा उनके लिए शिक्षा का नहीं, डर का कारण बन चुकी है। कीचड़ भरे रास्ते में कई बच्चे गिर चुके हैं, चोटिल हो चुके हैं लेकिन प्रशासन है कि आंख मूंदे बैठा है।

यह सड़क खेती-किसानी की रीढ़ है। लेकिन जब मंडी तक अनाज पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर और गाड़ियां फंस जाती हैं, तो मेहनत बर्बाद हो जाती है। ग्रामीण बताते हैं कि सड़क की हालत ऐसी है कि बेमौसम बारिश से ज्यादा नुकसान यह सड़क कर रही है।

PunjabKesari

जनप्रतिनिधि और अधिकारी सब मौन क्यों?

कई बार ज्ञापन, आवेदन, और शिकायतें देने के बावजूद ना कोई निरीक्षण हुआ, ना कोई मरम्मत।

गांव में न नाली, न सड़क सिर्फ झूठे वादों की राजनीति

दपका गांव में न तो नाली की व्यवस्था है, न ही समुचित सड़कें। हर गली, हर रास्ता कीचड़ और बदबू से अटा पड़ा है। ग्रामीण बताते हैं कि कई घरों के सामने से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर ऐसा हाल है, तो दूरदराज़ गांवों की कल्पना भी डरावनी लगती है, यह सिर्फ दपका की कहानी नहीं है यह छत्तीसगढ़ के उन हजारों गांवों की कहानी है जो सत्ता के वादों में गुम हो जाते हैं, और जहां विकास सिर्फ भाषणों में सुनाई देता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!