Edited By meena, Updated: 04 Jul, 2025 07:12 PM

मध्य प्रदेश के छतरपुर में लगातार बारिश हो रही है..
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर में लगातार बारिश हो रही है। इसी बीच जिले में एक अनोखी घटना सामने आई। जहां लवकुशनगर के प्राथमिक स्कूल के पास पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने का असर स्कूली बच्चों पर देखने को मिला। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की गर्जना इतनी तेज थी कि स्कूल में पढ़ रहे कई बच्चे बेहोश हो गए और लगभग आधा दर्जन बच्चे रीढ़, कमर में दर्द बता रहे हैं। घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी और दहशत का माहौल है।
घटना चंदला क्षेत्र के छठी बम्होंरी संकुल अंतर्गत सिलगांव स्कूल की है। आनन-फ़ानन में बच्चों को उपचार के लिए चंदला अस्पताल लाया गया, फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बिजली गिरने से 2 गोवंश की भी मौत हुई है।