Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Jul, 2025 03:11 PM

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में गढ़वा थाना पुलिस पर आरोपी को थाने ले जाकर छोड़ देने का आरोप है
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में गढ़वा थाना पुलिस पर आरोपी को थाने ले जाकर छोड़ देने का आरोप है.दुराचार का आरोपी अब पीड़िता और उसके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है. परेशान पीड़िता और उसके परिजनो ने 5 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले की शिकायत की है.
यह घटना 26 जून की है.पीड़िता अपनी दादी के साथ रात के वक्त प्रयागराज से घर वापस आ रही थी.आरोपी परमेश्वर जायसवाल के पिकअप वाहन में लिफ्ट लेकर गांव जाने के लिए रवाना हुई थी.रास्ते में आरोपी ने गाड़ी में तेल खत्म होने की बात कहकर दादी को तेल लाने के लिए भेज दिया.और पीड़िता के साथ जबरन दुराचार किया.इस दौरान पीड़िता ने आरोपी से छूटकर भागने की कोशिश भी की लेकिन नहीं भाग सकी.
घटना के बाद पीड़िता नौडीहवा चौकी पहुंची तो प्रभारी न होने की बात कहकर उसे वापस कर दिया गया.03 दिन बाद पीड़िता 30 जून को फिर चौकी पहुंची.गढ़वा थाने की पुलिस सूचना के बाद आरोपी को थाने ले गई.पीड़िता का आरोप है कि दो दिन बैठाने के बाद गढ़वा पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया।
छूटने के बाद आरोपी 6 दिनों से पीड़िता और उसके परिवार पर शिकायत वापस लेने और समझौता करने का दबाव बना रहा है. पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है जिसके बाद पुलिस ने उसे कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।