Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Jul, 2025 03:39 PM

दिल्ली में ठगी के एक संगीन मामले में फरार चल रहे एक सब इंस्पेक्टर और उसकी महिला साथी को इंदौर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): दिल्ली में ठगी के एक संगीन मामले में फरार चल रहे एक सब इंस्पेक्टर और उसकी महिला साथी को इंदौर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड़ स्थित एमरल्ड सिटी में छिपे हुए थे, जहां से उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में सोने के आभूषण और लाखों रुपये नकद बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों की लोकेशन इंदौर के बाणगंगा इलाके में मिली थी।
पकड़े गए आरोपी की पहचान सब इंस्पेक्टर अंकुर और एक महिला के रूप में हुई है, जो कथित रूप से उसकी साथी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों दिल्ली में ठगी के कई मामलों में संलिप्त थे और वहां की नॉर्थ ईस्ट दिल्ली साइबर पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी। दिल्ली पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से इनकी लोकेशन इंदौर में होने के संकेत मिले थे। इसके बाद इंदौर पहुंची दिल्ली पुलिस ने इंदौर की बाणगंगा थाना पुलिस की सहायता से एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को एमरल्ड सिटी से दबोचा गया।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, आरोपियों ने ठगी के माध्यम से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है, पूछताछ में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल दोनों को दिल्ली पुलिस लेकर दिल्ली रवाना हो गई है। वहीं एडिशनल DCP राजेश दंतोड़िया ने बताया की 75 लाख रुपय की ठगी का मामला है, इसमें सायबर सेल में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर छुट्टी पर थी और उसका साथी सब इंस्पेक्टर के साथ मिलकर धोखा धड़ी की गई है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर दिल्ली लेकर रवाना हो गई है, कुल इसमें 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।