Edited By meena, Updated: 19 Aug, 2025 05:03 PM

वीडियो में एक युवक अपनी प्रेमिका को बाइक की टंकी पर बैठाकर खुलेआम रोमांस करता नजर आ रहा है...
दुर्ग (हेमंत पाल) : लोगों से भरी सड़क और उस सड़क पर दौड़ती बाइक और उस बाइक पर गंदी हरकतें करता प्रेमी जोड़ा...देखने और सुनने में बेहद अश्लील लग रहा है न, लेकिन सच में छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक अपनी प्रेमिका को बाइक की टंकी पर बैठाकर खुलेआम रोमांस करता नजर आ रहा है। ये पूरा वाकया राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और फिर देखते ही देखते ये क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गई।
वीडियो में क्या है खास?
वीडियो में युवक अपनी बाइक चला रहा है, और उसकी प्रेमिका सामने टंकी पर बैठी हुई है। दोनों काफी नज़दीकी में दिखाई दे रहे हैं और सार्वजनिक जगह पर इस तरह का व्यवहार लोगों को चौंका रहा है। कुछ लोग इसे 'बोल्ड' स्टंट कह रहे हैं तो कुछ इसे 'अश्लीलता' की संज्ञा दे रहे हैं।

लोग कर रहे तरह तरह के कमेंट
वहीं यूजर इनकी तुलना कुत्तों से कर रहे हैं, तो एक यूजर का कहना है कि बाइक पर ही बच्चे पैदा कर लें।